Hindi, asked by moneshs373, 3 months ago

(3)
वाणी की मधुरता' विषय पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार
लिखिए।
2​

Answers

Answered by sristysingh54
8

Answer:

मधुर वाणी मनोनुकूल होती है जो कानों में पड़ने पर चित्त द्रवित हो उठता है। वाणी की मधुरता ह्रदय-द्वार खोलने की कुंजी है। एक ही बात को हम कटु शब्दों में कहते हैं और उसी को हम मधुर बना सकते हैं। वार्तालाप की शिष्टता मनुष्य को आदर का पात्र बनाती है और समाज में उसकी सफलता के लिए रास्ता साफ़ कर देती है।

Similar questions