Hindi, asked by sourabhahirwar508, 3 days ago

3.
वार्काशीष किससे संबंधित है?
(i) चित्रकला (ii) मूर्तिकला (iii) संगीत कला (iv) कुल भी नहीं।
में किया गया था।
गाना​

Answers

Answered by bhatiamona
0

वार्काशीष किससे संबंधित है ?

इसका सही जवाब होगा,

(ii) मूर्तिकला

व्याख्या :

वार्काशीर्ष मूर्तिकला से संबंधित है। मेसोपोटामिया की सभ्यता में 3000 वर्ष पूर्व उरूक नगर में एक स्त्री का सिर सफेद संगमरमर से तराशा बनाया गया था। इस संगमरमर के चित्र में आँखों और भौहों में नीले, ला और सफेद सीपी तथा काले डामर की कढ़ाई की गई थी। इसके ऊपर एक खाँचा बना हुआ था। जो आभूषण पहनने के लिए बनाया गया था। यह मूर्ति कला का उत्कृष्ट उदाहरण था, इसकी सुंदर बनावट थी। ऐसा अनुमान है कि यह एक बेहद कठोर पत्थर था जिस पर काश्तकारी की गई।

Similar questions