Hindi, asked by sohit3285, 6 hours ago

3. वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बड़े भाई के पास एक पत्र लिखें ।

Answers

Answered by bhatiamona
61

3. वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बड़े भाई के पास एक पत्र

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

नमस्ते बड़े भाई  ,  

             नमस्ते बड़े भाई , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे | मुझे बहुत याद आती है आपकी |  एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | आज मैं आपको  इस पत्र में बताना चाहता हूँ कि परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में मुझे बहुत समस्या आ रही है | मुझे कुछभी समझ नहीं आ रहा है , परीक्षा की तैयारी कहाँ से शुरू करनी है | मुझे यह पता नहीं चला रहा पहले कौन से विषय की तैयारी करूं | मैं जो भी विषय पढ़ रहा हूँ , मैं भूल जा रहा हूँ | आप मुझे बताएँ कि मैं कैसे परीक्षा की तैयारियाँ कैसे शुरू करूं | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |  

आपका छोटा भाई ,  

रमन |

Answered by djjdjdjhx98
3

Answer:

स्वामी जी को इस बात का गर्व था कि उन्हें -------- ज्ञान नहीं है । *

Explanation:

english I think

Similar questions