Hindi, asked by rajeshpareo123, 9 days ago

3 वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बड़े भाई के पास एक पत्र लिखे ।

5

Answers

Answered by bhatiamona
0

वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बड़े भाई के पास एक पत्र लिखे ।

वर्मा निवास ,

न्यू शिमला सेक्टर-2 ,

चंडीगढ़ ,

171002 ,

नमस्ते बड़े भाई  ,  

              नमस्ते बड़े भाई , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे | भाई , मुझे वार्षिक परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में समस्या आ रही है | मुझे आप बताओ कि पहले कौन से विषय की तैयारी करनी है | मैं पहले जो भी विषय पढ़ रहा हूँ , वह मैं भूल जा रहा है | मुझे अपनी परीक्षा की बहुत चिन्ता हो रही है | आप मुझे थोड़ा परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएं , ताकी मैं अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से शुरू कर सकूं |

आपके पत्र का इंतजार करूंगा |  

आपका छोटा भाई ,  

अक्षय |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14677720

Apne bade bhai ko Patra likhkar bataiye ki Jab aap ko Vad Vivad Pratiyogita Mein Pratham Puraskar mila to aapko kaisa laga

Similar questions