History, asked by fuleshar88, 5 months ago

3. वैदिक काल में महिलाओं की क्या स्थिति थी?​

Answers

Answered by kanchanuikey056
4

Explanation:

वैदिक काल में स्त्रियों की स्थिति सुदृढ़ थी ,परिवार तथा समाज मैं उन्हें सम्मान प्राप्त था |उनको शिक्षा का अधिकार प्राप्त था |संपत्ति में उनको बराबरी का हक था | सभा व समितियों मैं से स्वतंत्रतापूर्वक भाग लेती थी तथापि रिंग वेद में कुछ ऐसी युक्तियां भी है जो महिलाओं के विरोध में दिखाई पड़ती है |

स्त्रियों के विश् मैं रिंग वेद मे जो आवरण आए हैं ,"उनके अनुसार स्त्री का मन चंचल होता है ,उसे नियंत्रण में रखना असंभव सा है |एक उसकी बुद्धि भी छोटी होती है |2वह अपवित्र होती है और उसका ह्रदय भेड़िए सा होता है |3यदि विवाह के पश्चात वधु के घर अपनी पर परिवार के किसी सदस्य को, जहां तक की मवेशियों को भी कुछ हो जाता था ,तो उसका दोष आज की भांति नववधू के सिर मड दिया जाता था|

Similar questions