3) विद्यालय के 'अहंग समूह' द्वारा प्रस्तुत 'ताजमहल'नाटक के बारे में दिन, समय, टिकट
आदि की सूचना देते हुए लगभग 25-50 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।
Answers
विद्यालय के 'अहंग समूह' द्वारा प्रस्तुत 'ताजमहल'नाटक के बारे में दिन, समय, टिकट आदि की सूचना
विद्यालय के 'अहंग समूह' द्वारा प्रस्तुत 'ताजमहल प्रस्तुत किया जा रहा है| नाटक की जानकारी इस प्रकार है:
'अहंग समूह' द्वारा प्रस्तुति 'ताजमहल'नाटक यह एक हास्य नाटक है| इस नाटक के मुख्य पात्र है मुख्य कलाकार : अमीत , राजा , सुशील, श्याम है| यह नाटक सोमवार 10 जून को 10:00 बजे विद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया जाएगा|
टिकट के लिए यहाँ संपर्क कीजिए : 4343098433
टिकट उपलब्ध है : ahngsmuh.Com
टिकट दर : 100, 200, 500, 1000
विद्यालय सचिव :
विमल कुमार
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14533788
2) सूचना लेखन ? विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
अहंग समूह
ताजमहल नाटक यह एक साहित्य नाटक है l इस नाटक के नाम है ताजमहल और मुख्य कलाकार एक राजा और एक रानी है l यह नाटक रोबिबर १० जून को १२:०० बजे विद्यालय में होगा l टिकट के लिए यह सम्पर्क कीजिए :६००१५७६५५० l
टिकट दर: १०० , ५०० l
विद्यालय साजिब: करिश्मिता हज़ारिका