3.
विद्यालय स्वच्छता अभियान में अपने योगदान का वर्णन करते हुए पिताजी
को पत्र लिखिए।
Answers
पत्र लेखन
__________
36 , जवाहर नगर ,
जयपुर।
दिनांक = 20 - 6 - 2019
पूज्य पिताजी ,
सादर चरण स्पर्श । मुझे आपका पत्र मिला और यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि अब आप के पैरों कि चोट पूर्णतः ठीक हो गयी है और अब आप बिना किसी अन्य के सहारे चल - फिर सकते हैं । मैं भी यहाँ सकुशल हूँ । और मैंने इस वर्ष भी अपनी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
हमारे यहाँ स्वच्छता अभियान जोरों से चल रहा हैं और मैं भी इसमें बढ़ - चढ़ के हिस्सा ले रहा हूँ । कल मैं और मेरे दोस्तों ने मिल कर एक पूरी काॅलोनी को साफ किया । जिसके लिए हमें उचित पुरस्कार प्रदान किया गया ।
अतः पिताजी मेरा आपसे अनुरोध हैं कि आप भी इस स्वच्छता संग्राम में बढ़ - चढ़ के हिस्सा लीजिए और भारत को स्वच्छ बनाने में आप भी अपना योगदान दीजिए । क्योंकि यह देश हमारा हैं तो इसमें गंदगी फैलाने वाले भी हम हुए । इन गंदगीयों से होने वाले गंभीर बीमारियों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता ।
आप स्वच्छता अभियान में योगदान निम्न प्रकार से दे सकते हैं ।
=> कूड़ा - कचरा ईधर - ऊधर ना फेंके ।
=> ना गंदगी करें ना करने दें ।
=> जहाँ तक हो सकें अपने आस - पास की सफाई खुद करें और दूसरों को सफाई के लिए प्रेरित करें ।
माँ को मेरा प्रणाम और छोटे को ढेर सारा प्यार ।
आपका प्रिय पुत्र
( आपका नाम )
__________________________________________
धन्यवाद ।
please mark on berilent answer