Geography, asked by sarmanparja, 10 months ago

3. वायु के उच्च दबाव और निम्न दबाव के बीच अंतर बतायें।​

Answers

Answered by kushwahwaakash
66

Answer:

वायु के उच्च एवनिम्न| दाब पर अन्तर पहाड पर उच्चदाब और जगल मे निम्न दाब ,पहाडो पर भोजन पकाने पर जल्दी पक जाता है ऐर जहॉ पर निम्न दाब होता है वहॉ पर थोडा समय लगता है ।

Answered by jassisinghiq
0

Answer:

वायु के उच्च दबाव और निम्न दबाव में तापमान का अंतर होता है।

Explanation:

उच्च दबाव और निम्न दबाव के बीच में मुख्य अंतर परिसंचरण है जो उनको घेरता है। कम दबाव में, हवा में उन्नति होती है और यह ठंडी हो जाती है। नमी संघनित होती है जो बादलों का कारण बनती है। जबकि उच्च दाब में हवा डूबने लगती है और गर्म हो जाती है। बादल वाष्पित हो जाते हैं।

निम्न दबाव:- निम्न दबाव क्षेत्र उस जगह को कहते हैं जहां वायुमंडल का दबाव उसके आस पास के क्षेत्र से कम हो।

उच्च दाब:- उच्च दाब क्षेत्र उस जगह को कहते हैं जहां पृथ्वी के अन्य स्थानों की तुलना में वायुदाब अधिक होता है। इसी कारण चक्रवात बनता है।

अतः सही उत्तर है:वायु के उच्च दबाव और निम्न दबाव में तापमान का अंतर होता है।

#SPJ2

Similar questions