3- वर्षा के समय आपके मुहल्ले की नालियां जाम हो गई हैं और सारा पानी आस पास के घरों में जा रहा है।इस समस्या के समाधान हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखे
Answers
Answer:
3- वर्षा के समय आपके मुहल्ले की नालियां जाम हो गई हैं और सारा पानी आस पास के घरों में जा रहा है।इस समस्या के समाधान हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र लिखे।
सेवा में ,
श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष महोदय
करोल बाग , नई दिल्ली
विषय : नालियों का पानी घरों में जमा हो गई इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र ।
महाशय
सविनय निवेदन है कि हम सब करोल बाग के स्थानीय निवासी हूं । वर्षा ऋतु का काल चल रही है , विगत 2 सप्ताह से जोरदार बारिश हो रही है । जिसके कारण हमारे मोहल्ले की नालियां जाम हो गई है, जिससे नलियों का पानी बाहर नहीं जा पा रहा और नलियों का सारा गंदा पानी आसपास के घरों में प्रवेश कर रहे हैं । जिससे हमारे मोहल्ले का वातावरण इतना दूषित हो गया है कि जीना मुश्किल हो गया है । गंदे पानी के वजह से बहुत सारे लोग बीमार हो चुके हैं । इससे इतने मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं कि सभी घरों में मलेरिया और टाइफाइड के मरीज मिल रहे हैं ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया हमारे मोहल्ले से नालियों का गंदा पानी निकलवाने की कोशिश करें , और हमें सुविधा प्रदान करें ।
भवदीय
अखिल