History, asked by yrenu3602, 3 months ago

3. Why was Zainul Abidin, the ruler of Kashmir, called the ‘Akbar of Kashmir’?in hindi​

Answers

Answered by prernapiu
1

Question

कश्मीर के शासक ज़ैनुल आबिदीन को 'कश्मीर का अकबर' क्यों कहा जाता था?

Answer

कश्मीर का अकबर जैनुल आबेदीन को कहा जाता है ‌जो 1420 से 1470 ई. तक शासक रहा । यह शाहमीर वंश का शासक था और अपने भाई की हत्या कर गद्दी प्राप्त की थी। सत्ता संभालने के बाद इसने हिंदुओं के प्रति अपने पिता की कठोर व दमनकारी नीतियों का परित्याग कर दिया।

जैनुल आबेदीन ने कश्मीर में गौ हत्या पर रोक लगा दी। जबर्दस्ती बनाए गए मुसलमानों को वापस हिन्दू धर्म में जाने की छूट दी। ध्वस्त किए गए मंदिरों को पुनर्निर्माण की अनुमति दी। सती प्रथा को जारी रखने की अनुमति दी। हिन्दुओं पर आरोपित "अन्त्येष्टि कर" व "जजिया कर" को समाप्त कर दिया। ध्यातव्य है कि जजिया कर समाप्त करने वाला पहला शासक जैनुल आबेदीन ही था ।

इस प्रकार विभिन्न उदारता पूर्ण नीतियों के कारण ही जैनुल आबेदीन को कश्मीर का अकबर कहा जाता है।

Similar questions