3. यूट्यूब पर वीडियो देखते समय आपने गौर किया होगा कि वीडियो के शुरू होने से पहले या उसके
बीच में कुछ विज्ञापन आते हैं। ये विज्ञापन क्यों बनाए जाते हैं? इनका क्या उद्देश्य होता है?
विज्ञापन हमारे लिए क्यों फ़ायदेमंद हैं? अपने विचार लिखें। साथ ही अपने किसी भी मनपसंद
उत्पाद के लिए एक छोटा-सा जिंगल (विज्ञापन-गीत) लिखें।
(निर्देश- माता-पिता बच्चे को जिंगल के कुछ उदाहरण देकर उसे स्वयं लिखने के लिए प्रोत्साहित
करें।)
Answers
विज्ञापन और उनका महत्व तथा लाभ
यूट्यूब पर किसी वीडियो के देखते समय उस वीडियो के शुरु में या बीच में जो विज्ञापन आते हैं वो किसी उत्पाद या किसी कमर्शल सर्विस के प्रचार करने के लिये दिखाये जाते हैं।
ये किसी कंपनी द्वारा बनायी जाने वाली कोई वस्तु भी हो सकती है या किसी कंपनी द्वारा दी जाने वाली कोई व्यवसायिक सेवा हो सकती है।
प्रश्न ये उठता है कि विज्ञापन क्यों बनाये जाते हैं।
इसका उत्तर है कि जब कोई कंपनी कोई उत्पाद बनाती है तो ग्राहकों को कैसे आकर्षित किया जाये कि वो उस कंपनी का उत्पाद लेने के तैयार हो जाये। इसके लिये कंपनी आकर्षक विज्ञापन बनाती है। इन विज्ञापनों में उस उत्पाद की विशेषताओं का रोचक ढंग से बखान किया जाता है। इससे ग्राहक के मन में उस विज्ञापन को देखकर उस उत्पाद को खरीदने की उत्कंठा पैदा होती है और ग्राहक वो उत्पाद खरीदने को प्रेरित होता है।
इसके अतिरिक्त कंपनी को अधिक से अधिक लोगों तक अपने उत्पाद की जानकारी पहुंचानी होती है अतः वो विज्ञापन के द्वारा अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करती है।
विज्ञापन के फायदे —
विज्ञापन हमारे लिये इसलिये फायदेमंद हैं कि हमें विज्ञापनों के द्वारा किसी विशेषता का पता चलता है। इससे हमें यह निर्णय लेने में आसानी होती है कि हमें उस उत्पाद को खरीदना चाहिये या नही। विज्ञापनों के द्वारा हमें घर बैठे स्वतः ही किसी उत्पाद की जानकारी मिल जाती है।
एक उत्पाद पर छोटा सा जिंगल
उत्पाद — अमूल मक्खन
दिल खोलकर खाये सारा हिन्दुस्तान...
अमूल बटर है स्वाद और शक्ति की पहचान....।
अमूल बटर खाइये, प्यार परोसिये, प्यार बांटिये।