Hindi, asked by vinodsharma15119, 9 months ago


3 यदि आप योजना विभाग में होते तो निर्धनता दूर करने के लिए क्या-क्या करते?

Answers

Answered by Tarun628
0
Answer: हम योजना विभाग में होकर निम्लिखित कार्य करने में सहायता कर सकते हैं जो की हैं,

Explanation:
विकास की गति को तेज करते
आय एवं धन के वितरण को समानताओं को कम करके
जनसंख्या की वृद्धि को नियंत्रित करने के प्रयास करते
कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए यथासंभव प्रयास करते
कीमत स्थिरता के लिए उत्पादन एवं वितरण व्यवस्था में सुधार करके।
#SPJ3
Answered by shishir303
0

यदि हमें यदि हम योजना विभाग में होते तो निर्धनता दूर करने के लिए निम्नलिखित उपायों को आजमाते...

  • हम एक ऐसी योजना बनाते जिसमें न्यूनतम आय का प्रावधान हो। किसी भी सरकारी विभाग अथवा किसी भी निजी विभाग में कोई भी कर्मचारी चाहे वो सबसे निचले स्तर का कर्मचारी क्यों ना हो उसके लिए एक न्यूनतम वेतन निश्चित किया जाता। उससे कम वेतन पर कोई भी विभाग या कंपनी किसी भी कर्मचारी को अपने यहां नौकरी पर नहीं रख सकती। वह न्यूनतम वेतन इतना होता कि कम से कम 4 लोगों के परिवार का गुजारा आराम से चल जाए।
  • हम अधिक से अधिक उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करते ताकि रोजगार बढ़े और लोगों को रोजगार मिले, जिससे निर्धनता दूर हो।
  • हम ऐसे कल्याणकारी योजना बनाते, जिनमें जो लोग निर्धन हैं, उनके लिए उनके रोजगार न मिलने तक की स्थिति में राहत मिले।
  • हम ऐसी सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरित करते जो निर्धनों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक कार्य करें।
  • हम शिक्षा को अधिक महत्व देते क्योंकि अशिक्षा भी निर्धनता का एक बड़ा कारण होती है। जितने व्यक्ति अधिक शिक्षित होगा उसके रोजगार पाने की संभावना उतनी ही अधिक होगी और निर्धनता दूर होने की संभावना भी अधिक होगी।

#SPJ2

Similar questions