Hindi, asked by mittalharsh116, 2 months ago

3. यदि बादल न हों, तो कौन-सा कार्य न हो पाएगा? सोचकर लिखिए।​

Answers

Answered by Adarshkumar07
3

Answer:

अगर बादल ही ना होते तो ना वर्षा होती और ना ही इस धरती पर जीवन व्यतीत करने लायक पानी की प्राप्ति होती। इस धरती पर जीवित रहने के लिए हमें साफ और मीठे पानी की अत्यंत आवश्यकता है और हमरी इस ज़रूरत को पूरी करते हैं बादल। बादल जलवाष्प या हिमकणों से बने होते हैं।

Explanation:

mark me as brainlist

Answered by itzmecutejennei
0

Answer:

ANSWER:

प्रस्तुत पंक्तियाँ कवि की जग के साथ रहकर चलने की और जग से अलग रहने की स्थिति का वर्णन करता है। कवि जानता है कि मनुष्य संसार से अलग नहीं हो सकता। वह जानता है कि वह इस संसार का एक हिस्सा है। अतः वह कितना भी चाहे परन्तु इससे कटकर रहना संभव नहीं है। वह कहीं भी जाएगा, जग उसके साथ ही होगा। उसे इस जग से चाहे कष्ट ही क्यों न मिले लेकिन इससे अलग होना उसके बस की बात नहीं है।

hope it helps

Similar questions