Hindi, asked by amishbarnwal248598, 1 month ago

3.
यदि किसी बूढ़े, अपंग या महिला को बस या रेल में सीट न मिले और आप भी खड़े हैं, तो आप
किस प्रकार उनकी मदद करेंगे?​

Answers

Answered by BrainlyArnab
5

Answer:

क्योंकि उस समय मैं भी खड़ा रहूंगा यानी कि मेरे पास भी बैठने के लिए जगह नहीं है। और कोई बूढ़ा, अपंग या महिला को भी सीट ना मिली हो तो इस परिस्थिति में उनकी मदद के लिए हम दो ही कार्य कर सकते हैंप्रथम किसी और व्यक्ति को अपनी सीट देने के लिए मना सकते है। या फिर कोई सीट खाली होने पर उन्हें उस जगह पर बैठा कर इन्हें दो तरीकों से हम उनकी मदद कर सकते हैं

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Answered by wadibhasmejyoti
4

सबसे पहले तो मै देखूगा कि कोई जवान लाडका या लडकी सीट पर बैठे हो में उनके पास जाऊंगा और कहूँगा कि कृपया बुढे महिला को बैठने दे और राहा सवाल मेरा तो मै खडा ही राहुंगा

Similar questions