Hindi, asked by rajkrkr15, 6 months ago

30. प्रगतिवादी धारा समर्थन करती है :
(A)
कला कला के लिए
(B)
कला पलायन के लिए
(C)
कला जीवन के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

(D)  इनमें से कोई नही

स्प्ष्टीकरण:

ऊपर दिए गए विकल्पों में से प्रगतिवादी धारा किसी विकल्प का समर्थन नहीं करती है। प्रगतिवादी धारा से तात्पर्य काव्य की उस धारा से था जिसमें सामाजिक चेतना को लेकर कवियों ने अपने विचार व्यक्त किए और पूंजीपति वर्ग को शोषक वर्ग का प्रतीक बनाकर तथा दीन-हीन निर्धन वर्ग को शोषित वर्ग का प्रतीक बनाया।

प्रगतिवादी धारा साम्यवाद से प्रभावित रही है और पूंजीवाद की घोर विरोधी रही है। प्रगतिवादी धारा में निर्धन-शोषित वर्ग की दीन दशा का वर्णन करके निराशा व्यक्त की गई है तथा पूंजीवादी वर्ग के प्रति घणा प्रकट की गई है। इस तरह की काव्य धारा में व्यंगात्मक और कटाक्ष की भरमार रही है। स्त्री वर्ग और शोषित वर्ग के प्रति यथार्थवादी दृष्टिकोण को अपनाकर इस काव्य धारा का उद्देश्य जनसाधारण तक अपने विचारों को पहुंचाना था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions