30 दिन वाले महीने में एक नगर की सापेक्ष आर्द्रता (में) यह रही है।
(i) वर्ग 84-86, 86-88 आदि लेकर एक वर्गीकृत बारंबारता बंटन बनाइए।
(ii) क्या आप बता सकते हैं कि ये आंकड़े किस महीने या ऋतु से संबंधित हैं?
(iii) इन आंकड़ों का परिसर क्या है?
Answers
Answer:
(i) हम इन आंकड़ों को 84 - 86 , 86 - 88,.. ….98 - 100 जैसे समूहों में रखकर इन्हें छोटा कर लेते हैं (क्योंकि हमारे आंकड़े 84.9 - 99.2 के बीच हैं)। इस स्थिति में वर्ग चौड़ाई 2 है । आंकड़ों को और अधिक सरल रूप में समझने के लिए इन्हें हम एक सारणी के रूप में लिखते हैं जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है ।
(ii) क्योंकि सापेक्षिक आद्रता अधिक है । अतः ऐसा प्रतीत होता है कि आंकड़े वर्षा के मौसम में लिए गए हैं।
(iii) हम जानते हैं कि , परिसर = आंकड़ों की उपरि वर्ग सीमा - निम्नतम वर्ग सीमा
∴ परिसर = 99.2 - 84.9 = 14.3
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
40 इंजीनियरों की उनके आवास से कार्य-स्थल की (किलोमीटर में) दूरियाँ ये हैं:
0-5 को (जिसमें 5 सम्मिलित नहीं है) पहला अंतराल लेकर ऊपर दिए हुए आंकड़ों से वर्ग-माप 5 वाली एक वर्गीकृत बारंबारता बंटन सारणी बनाइए। इस सारणी बद्ध निरूपण में आपको कौन-से मुख्य लक्षण देखने को मिलते हैं?
https://brainly.in/question/10481759
आठवीं कक्षा के 30 विद्यार्थियों के रक्त समूह ये हैं:
A, B, O, O, AB, O, A, O, B, A, O, B, A, O, O,
A, AB, O, A, A, O, O, AB, B, A, O, B, A, B, O.
इन आंकड़ों को एक वारंवारता बंटन सारणी के रूप में प्रस्तुत कीजिए। बताइए कि इन विद्यार्थियों में कौन-सा रक्त समूह अधिक सामान्य है और कौन-सा रक्त समूह विरलतम रक्त समूह है।
https://brainly.in/question/10481570