3000 न्यूटना 8. एक साइकिल सवार 4.0 मीटर/सेकण्ड की चाल से जा रहा है। साइकिल तथा सवार का कुल द्रव्यमान 128 किग्रा है। सड़क द्वारा आरोपित घर्षण को नगण्य मानते हुए बताइये : (i) उस निश्चित बल का मान जो साइकिल सवार को 10 सेकण्ड में रोक दे, (ii) उस निश्चित बल का मान जो उसे 25.6 मीटर दूरी में रोक दे।
Answers
Answered by
1
Answer:
(i) 51.2N
(ii) 40N
Explanation:
(i) बल = द्रव्यमान x त्वरण
= द्रव्यमान x वेग में परिवर्तन/समय
= 128kg x (0m/s - 4m/s)/10s
= 128kg x -4m/s/10s
= 51.2N
(ii) हम जानते हैं, कि
v² = 2as
दिया है, v=4m/s, s=25.6m, तो
(4)² = 2xax25.6
16 = 51.2a
a = 16/51.2 m/s²
अब, बल = द्रव्यमान x त्वरण
= 128kg x 16/51.2m/s²
= 40N
Similar questions