Hindi, asked by tulsiramahirwarahirw, 6 months ago

3015

आन्तरिक जल परिवहन की प्रमुख बाधाएं कौन-कौन सी है? लिखिये।

Answers

Answered by Anonymous
0

आंतरिक जल परिवहन की बाधाएं निम्नलिखित है।

•सदियों तक जलमार्ग हमारे परिवहन की जीवनरेखा रहे। इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में यात्री और माल यातायात होता था लेकिन परिवहन के आधुनिक साधनों और मुख्य तौर पर रेलों के आगमन के बाद से इसकी उपेक्षा होने लगी।

• नौवहन के काम आने वाली तमाम नदियों, नहरों और झीलों को अनदेखा किया गया, जिससे उनकी क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई।

•बढ़ते शहरीकरण और खेती तथा उद्योग के लिये पानी के बढ़ते उपयोग से जल संसाधनों पर दबाव बढ़ा।

• नदियों के पानी की बड़ी मात्रा सिंचाई और पेयजल के लिये उपयोग में लाये जाने से उनकी नौवहन क्षमता प्रभावित हुई।

•कई नदियों और नहरों में गाद जमा हो जाने के कारण भी जल परिवहन को झटका लगा।

•अंग्रेजों ने रेल और सड़कों पर खास ध्यान दिया और जल परिवहन की उपेक्षा की। यह क्रम उनके देश से जाने के बाद भी जारी रहा और यह तंत्र पिछड़ता गया।

Similar questions