31 - 35 की निम्नलिखित सीमा और ऊपरी सीमा ज्ञात कीजिए
Answers
Answered by
2
प्रश्न :- 31 - 35 की निम्न सीमा और ऊपरी सीमा ज्ञात कीजिए ।
उतर :-
- निम्न सीमा = 31
- ऊपरी सीमा = 35
हम जानते है कि,
- जब आँकड़े बड़े होते हैं, तो उन्हें समूहों में व्यवस्थित किया जा सकता है तथा प्रत्येक समूह एक वर्ग अंतराल या वर्ग कहलाता है ।
- किसी वर्ग अंतराल का ऊपर का मान उस वर्ग अंतराल की ऊपरी वर्ग सीमा कहलाता है तथा उसका नीचे का मान उसकी निम्न वर्ग सीमा कहलाता है ।
- किसी वर्ग की ऊपरी वर्ग सीमा और निम्न वर्ग सीमा का अंतर उस वर्ग की माप, साइज या चौड़ाई कहलाता है ।
यह भी देखें :-
दिए गए आंकड़ों का माध्य ज्ञात कीजिए 2,5,3,4,1
brainly.in/question/38650801
Similar questions