31. भारत में पुरुषों के प्रवास के मुख्य कारण कौन-सा है?
(A) शिक्षा
(B) रोजगार
(C) व्यवसाय
(D) विवाह
Answers
Answer:
I think.................A
भारत में पुरुषों के प्रवास के मुख्य कारण रोजगार है।
Explanation:
अंतर्राष्ट्रीय प्रवास के कई अध्ययनों ने पुष्टि की है कि आर्थिक कारक लोगों के एक देश से दूसरे देश में प्रवास के निर्णय में बहुत प्रमुख भूमिका निभाता है। एक 'ब्रेन ड्रेन' को रोकने की कोशिश करते हुए, राज्यों को भेजने से संबंधित प्रेषण और काउंटर-मूवमेंट कौशल और ज्ञान के संभावित 'ब्रेन गेन' की वजह से लगातार प्रवास के विशिष्ट रूपों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है जो राष्ट्रीय विकास के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। रोजगार के अवसरों की कमी या रोजगार के अवसरों और मजदूरी में अंतर; एक अमीर देश में अच्छी तरह से भुगतान की गई नौकरी का लालच अंतर्राष्ट्रीय प्रवास का एक शक्तिशाली चालक है। जैसे-जैसे देशों के बीच आय का अंतर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आकर्षण तेज होता गया। विकासशील देशों में शैक्षिक संस्थानों की कमी ने भी उत्प्रवास के कारणों में काफी योगदान दिया है।
Learn More
भारत में अंतर्राष्ट्रीय प्रवास के कारणों की विवेचना कीजिए।
https://brainly.in/question/15115056