Math, asked by lakshminagupta559, 6 hours ago

31. लंववृत्तीय बेलन के आकार वाली टंकी के आधार की त्रिज्या 14 सेमी है। टंकी
में पानी भरा है। उस पानी में 14 सेमी लंबा, 11 सेमी चौड़ा तथा 12 सेमी
ऊँचा धातु का एक टुकड़ा डालने पर टंकी में पानी की ऊँचाई में कितनी वृद्धि
होगी?
(1) 3 सेमी
(2)
2.5 सेमी
(3)
2 सेमी
(4)
3.5 सेमी​

Answers

Answered by satishkumarpura222
1

Answer:

) बहु विकल्पीय प्रश्न

दिये हुए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

प्रतिदर्श प्रश्न 1 : एक किप (फनॅल) (आकृति 12.1) निम्नलिखित का संयोजन है।

(A) एक शंकु और एक बेलन

(B)शंकु का छिन्नक और एक बेलन

(C) एक अर्धगोला और एक बेलन

(D) एक अर्धगोला और एक शंकु

उत्तर : (B)

प्रतिदर्श प्रश्न 2 : यदि पानी से पूरा भरे हुए, त्रिज्या 5 cm और ऊँचाई 6 cm वाले एक बेलनाकार कप में त्रिज्या 2.1 cm का एक कंचा डाला जाये, तो बेलनाकार कप में से कितना पानी बाहर निकल जायेगा?

(A) 38.8 cm³

(B) 55.4 cm³

(C) 19.4 cm³

(D) 471.4 cm³

उत्तर : (A)

प्रतिदर्श प्रश्न 3 : 22 cm किनारे वाली एक घनाकार आइसक्रीम ब्रिक (ice cream brick) को त्रिज्या 2 cm और ऊँचाई 7 cm वाले आइसक्रीम शंकुओं में पूरी तरह ऊपर तक भर कर, कुछ बच्चों में वितरित किया जाना है। कितने बच्चों को ये आइसक्रीम शंकू प्राप्त हो पाएँगे?

(A) 163

(B) 263

(C) 363

(D) 463

उत्तर : (C)

प्रतिदर्श प्रश्न 5 : 4.2 cm किनारे वाले एक घन में से काटे जा सकने वाले सबसे बड़े शंकु का आयतन है

(A) 9.7 cm³

(B) 77.6 cm³

(C) 58.2 cm³

(D) 19.4 cm³

उत्तर : (D)

Similar questions
English, 6 hours ago