(31) ऑनलाइन कक्षा को लेकर दो विद्यार्थियों के
बीच होने वाले संवाद को लिखिए। अथवा। दो
मित्रों के बीच होने वाले संवाद को लिखिए जिसमें
अपने जीवन के लक्ष्य को चुनने की चर्चा हो।
Your answer
Answers
ऑनलाइन कक्षा को लेकर दो विद्यार्थियों के बीच होने वाले संवाद को लिखिए।
विद्यार्थी1: रोहित कैसी चल रही है , ऑनलाइन कक्षा ?
विद्यार्थी2: आदित्य ठीक ही चल रही है| सच्च बताऊं तो मज़ा नहीं आ रहा है|
विद्यार्थी1: सही कहा मुझे भी मज़ा नहीं आ रहा , मुझे तो समझ नहीं आता |
विद्यार्थी2: स्कूल की बहुत याद आती है , स्कूल में मस्ती करने को मिलती है|
विद्यार्थी1: सही कहा घर में तो बस ऑनलाइन कक्षा का के सामने पूरा समय निकल जाता है|
विद्यार्थी2: मेरे स्कूल वालों ने तो ऑनलाइन कक्षा का समय बदल दिया है , मुझे तो बहुत मुश्किल होती है , समय सारणी बनाने में |
विद्यार्थी1: मुझे तो आगे के भविष्य की चिन्ता हो रही है , ऐसे चलता रहा तो अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाएगी|
विद्यार्थी2: सही कह रहे हो इस हिसाब से तो कुछभी पढ़ाई अच्छे से नहीँ हो रही है|
===============================================================
मित्रों के बीच होने वाले संवाद को लिखिए जिसमें अपने जीवन के लक्ष्य को चुनने की चर्चा हो।
मित्र1 : मोहन तुमने कभी सोचा है , बारवीं खत्म होने वाली है | आगे भविष्य में क्या बनना चाहते हो ?
मित्र2 : हाँ सोचा तो है, मैंने अपना लक्ष्य के बारे में | तुमने क्या सोचा ?
मित्र1 : मुझे भी बताओ , क्या सोचा है|
मित्र2 : मैंने तो डॉक्टर बनना चाहता हूँ , इसलिए मैं कोचिंग के लिए दिल्ली जाऊंगा परीक्षा की तैयारी करने के लिए|
मित्र1 : बहुत अच्छा सोचा है , अच्छे से तैयारी करना |
मित्र2 : तुमने क्या सोचा है ?
मित्र1 : मुझे इंजीनियर बनना है , इसलिए मैं उसी की तैयारी करूंगा|
मित्र2 : अच्छा है, ऐसा करेंगे दोनों दिल्ली से तैयारी करेंगे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2129305
दो दोस्तों के बीच जीवन लक्ष्य को लेकर संवाद लेखन