Science, asked by kumarimadhwi53, 1 month ago

31. श्वासोच्छवास का नियंत्रण कहाँ से होता है?
32. श्वसन-केंद्र मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित रहता है?​

Answers

Answered by XxbabyangelxX
2

Answer:

इसके आगे की और गर्दन पीछे की ओर डायाफ्राम पृष्ठ तल पर कशेरुकदंड अधर तल पर स्र्टनम तथा पार्शवो में पसलियां होती है..वक्षीय भाग का संकुचन एवं प्रसार डायाफ्राम की अरिय पेशियों तथा पसलियों से लगी अंतरापर्शुक से सिकुड़ने व शिथिलन से होता है.. श्वासोच्छवास या बाह्य श्वसन से वायु का अंतर श्वसन एवं उच्छवास होता है।

श्वसन लय मस्तिष्क के मेडयला क्षेत्र स्थित श्वसन केंद्र द्वारा बनाए रखी जाती है। मस्तिष्क के पोंस क्षेत्र स्थित श्वास अनुचन श्वास प्रभावी (न्यूमोटैक्सिक) केंद्र तथा एक रसो संवेदी क्षेत्र श्वसन क्रियाविधि को परिवर्तित कर सकते हैं।

Similar questions