313 करना मुहावरे का सही अर्थ क्या है
Answers
Answer:
131 idioms
Explanation:
I hope this correct answer
मुहावरा = तीन-तेरह करना
अर्थ = तितर-बितर करना, अस्त-व्यस्त कर देना, सब कुछ बिखेर कर रख देन।
वाक्य प्रयोग-1 = राजू ने बड़े जतन से अलमारी में किताबें सजाकर करीने से लगा कर रखी थी, उसका शरारती छोटा भाई आया और उसने सारी किताबें तीन-तेरह कर दीं।
वाक्य प्रयोग-2 = भीड़ नारेबाजी कर रही थी तभी पुलिस आई और लाठीचार्ज करने लगी, तो सारी भीड़ तीन-तेरह हो गयी।
Explanation:
मुहावरे : वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।