Hindi, asked by arju4arju, 1 month ago

31जुलाई प्रेमचंद जयंती प्रश्नोत्तरी

1)मुंशी प्रेमचंद का जन्म कब हुआ? "

2)प्रेमचंद का असली नाम क्या था?

3)प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित करने वाले महान व्यक्ति कौन थे?

4)प्रेमचंद को कलम का सिपाही नाम किसने दिया?

5)प्रेमचंद का जन्म कहां हुआ ?

6)प्रेमचंद के पिता कौन थे ?

7)प्रेमचंद शिक्षा विभाग के किस पद पर नियुक्त हुए थे ?

8)प्रेमचंद की माता की मृत्यु के समय उनकी आयु कितनी थी ?

9)प्रेमचंद सबसे पहले किस नाम से लिखते थे ?

10)किसने प्रेमचंद को 'प्रेमचंद 'नाम से लिखने की सलाह दी ?

11)प्रेमचंद का निधन कब हुआ ?

12)प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास मंगलसूत्र किसने पूरा किया ?

13)प्रेमचंद की अंतिम कहानी का नाम क्या है?

14)हिंदी के यथार्थवाद की शुरुआत किसने की?

15)प्रेमचंद की कहानियां किस नाम से प्रकाशित हुई

16)"पिता के पत्र पुत्री के नाम "इसका अनुवाद प्रेमचंद ने किया था !।उसके लेखक कौन थे ?

17)प्रेमचंद की शतरंज के खिलाड़ी नामक कहानी पर फिल्म किसने बनाई ?

18)प्रेमचंद का कौन सा उपन्यास टीवी धारावाहिक बनकर लोकप्रिय हुआ?

19)प्रेमचंद की पत्नी शिवरानी देवी ने उनकी जीवनी लिखी थी। उस जीवनी का नाम क्या था ?

20)"कलम का सिपाही" नाम से प्रेमचंद की जीवनी किसने लिखी?​

Answers

Answered by shishir303
3

1) मुंशी प्रेमचंद का जन्म कब हुआ?

31 जुलाई 1880 को हुआ।

2) प्रेमचंद का असली नाम क्या था?

धनपतराय श्रीवास्तव

3) प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित करने वाले महान व्यक्ति कौन थे?

बंगाल के प्रसिद्ध उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय।

4) प्रेमचंद को कलम का सिपाही नाम किसने दिया?

उनके बेटे साहित्य ‘अमृतराय’ नें।

5) प्रेमचंद का जन्म कहां हुआ ?

वाराणसी जिले के लमही गाँव में।

6) प्रेमचंद के पिता कौन थे ?

अजायबराय

7) प्रेमचंद शिक्षा विभाग के किस पद पर नियुक्त हुए थे ?

स्कूल इंस्पेक्टर के पद पर।

8) प्रेमचंद की माता की मृत्यु के समय उनकी आयु कितनी थी ?

सात साल की

9) प्रेमचंद सबसे पहले किस नाम से लिखते थे ?

‘नवाबराय’ नाम से।

10) किसने प्रेमचंद को 'प्रेमचंद 'नाम से लिखने की सलाह दी ?

दयानारायन निगम ने।

11) प्रेमचंद का निधन कब हुआ ?

8 अक्टूबर 1936 को।

12) प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास मंगलसूत्र किसने पूरा किया ?

उनके पुत्र ‘अमृतराय’ ने।

13) प्रेमचंद की अंतिम कहानी का नाम क्या है?

कफन

14) हिंदी के यथार्थवाद की शुरुआत किसने की?

प्रेमचंद

15) प्रेमचंद की कहानियां किस नाम से प्रकाशित हुई

प्रेमचंद और नवाबराय नाम से।

16) "पिता के पत्र पुत्री के नाम "इसका अनुवाद प्रेमचंद ने किया था !। उसके लेखक कौन थे ?

जवाहरलाल नेहरू

17) प्रेमचंद की शतरंज के खिलाड़ी नामक कहानी पर फिल्म किसने बनाई ?

सत्यजीत रे ने।

18) प्रेमचंद का कौन सा उपन्यास टीवी धारावाहिक बनकर लोकप्रिय हुआ?

निर्मला।

19) प्रेमचंद की पत्नी शिवरानी देवी ने उनकी जीवनी लिखी थी। उस जीवनी का नाम क्या था ?

प्रेमचंद घर में।

20) "कलम का सिपाही" नाम से प्रेमचंद की जीवनी किसने लिखी?​

प्रेमचंद के पुत्र ‘अमृतराय’ ने।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions