Hindi, asked by karambirhaldiram, 2 months ago


32. अमरकांत प्रेमचंद की किस राजनीतिक उपन्यास का नायक
(A) तत्सम
(B) तदभव
(C) देशज एवं विदेशी
(D) सभी

Answers

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिए गए विकल्प प्रश्न के साथ मेल नहीं खाते और बिल्कुल गलत हैं लेकिन प्रश्न का सही उत्तर इस प्रकार है...

➲ कर्मभूमि

✎... अमरकांत प्रेमचंद के कर्मभूमि नामक उपन्यास का नायक है। कर्मभूमि उपन्यास की रचना प्रेमचंद ने 1932 में की थी। यह प्रेमचंद द्वारा लिखा गया एक राजनीतिक उपन्यास था जिसमें उन्होंने किसानों के शोषण, लगान, दलितों के मंदिर प्रवेश, स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी, मैकाले की अंग्रेजी शिक्षा पद्धति जैसे विषय उठाए थे। अमरकांत उपन्यास का प्रमुख नायक था जो एक गांधीवादी विचारधारा का व्यक्ति था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions