Social Sciences, asked by pramod52kumar5, 11 months ago

32. परिवार नियोजन की शुरुआत भारत वर्ष में कब हुई
. थी?
(1) 1942
(3) 1951
(2) 1972
(4) 1986​

Answers

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही जवाब है, विकल्प...

(2) 1951 (बल्कि 1952)

Explanation:

परिवार नियोजन का आरंभ कार्यक्रम सबसे पहले 1952 में शुरू किया गया था। यह परिवार नियोजन का राष्ट्रीय कार्यक्रम था और भारत दुनिया का पहला देश था, जिसने परिवार नियोजन का कोई कार्यक्रम शुरू किया था। 1952 में इसकी ऐतिहासिक शुरुआत हुई तब से लेकर निरंतर इस कार्यक्रम को लेकर प्रगतिशील प्रयास किये जाते रहे हैं।

परिवार नियोजन से तात्पर्य ऐसे उपायों को आजमाना है, जिससे गर्भ ना ठहरे सके और संतानोत्पत्ति पर अंकुश लगे। इससे जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जनसंख्या वृद्धि किसी भी देश विकासशील देश के लिए एक समस्या है।

Answered by Anonymous
0

Hello Friend..!!

The answer of u r question is..!!

Option.3

Thank you..!!

Similar questions