32. शेफालिका के कवि कौन हैं?
(A) जयशंकर प्रसाद (B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला (C) मुक्तिबोध (D) धर्मवीर भारती
Answers
सही उत्तर है...
➲ (B) सूर्यकान्त त्रिपाठी
❝ ‘शेफालिका’ कविता के कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला हैं। ❞
✎... ‘शेफालिका’ कविता में कवि निराला जी ने शेफालिका यानी जूही की कली के माध्यम से एक नवयौवना का अत्यंत उदात्त चित्रण प्रस्तुत किया है और अपने इस भाव को व्यक्त करने के लिए उन्होंने प्रकृति के उपादानों का सहारा लिया है। उन्होंने पल्लव की नोंक पर सोती हुई शेफालिका की प्रेमपूर्ण आकांक्षा और उससे उत्पन्न बेचैनी और व्याकुलता को सुंदर ढंग से चित्रित किया है। शेफालिका की संपूर्ण आकांक्षा जैसे एक ही रात में अपनी अनंत्ता को पार कर जाती है। सुबह की खिली शेफाली का जीवन रात तक ही रह पाता है। इसी प्रेम के उदात्त रूप का चित्रण निराला निराला जी ने प्रकृति के मानवीकरण के द्वारा किया है। इस कविता में कवि ने एक फूल के माध्यम से श्रृंगार रस की अद्भुत उद्भावना प्रकट की है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
दीन की कविता के लेखक का नाम क्या है
https://brainly.in/question/47013469
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○