Hindi, asked by devarajagmc999, 5 months ago

33. कारक का
अर्थ क्या ₹१
है​

Answers

Answered by rajeevkm78
4

Answer:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन।

Explanation:

mark me the brainliest please please please

Answered by XItzBrainlyAlcoholX
8

Answer:

☯कारक की परिभाषा

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम के साथ वाक्य के अन्य शब्दो का संबंध दिखाते है,उन्हे "कारक" कहा जाता है।

☯कारक के भेद

कर्म कारक

कर्ता कारक

कर्ण कारक

संबंध कारक

संप्रदान कारक

अधिकरण कारक

संबोधन कारक

अपादान कारक

☯कारक के उदाहरण

उस ने राम को मारा।

आपको मीरा से मदद लेनी चाहिए।

अरे!सुनो,बाजार से सब्जियाँ ले आओ।

यह कार्य रोहन द्वारा किया गया है।

उसने नदी में छलांग मार दी।

उसे उसकी माँ के इलाज के लिए पैसे चाहिए।

Similar questions