33. 'कैदी और कोकिला' कविता में मोहन शब्द किसके लिए
आया है?
क. सुभाष चंद्र बोस
ख. गाँधी जी
ग. भगत सिंह
घ. लाला लाजपत राय
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ ख. गाँधी जी
स्पष्टीकरण ⦂
✎... ‘ कैदी और कोकिला’ कविता में ‘मोहन’ शब्द ‘गाँधी जी’ के लिये आया है।
‘कैदी और कोकिला’ कविता की इन पंक्तियों के माध्यम से कवि कहता है कि...
इस हुंकृति पर,
अपनी कृति से और कहो क्या कर दूँ?
कोकिल बोलो तो!
मोहन के व्रत पर,
प्राणों का आसव किसमें भर दूँ?
कोकिल बोलो तो!
अर्थात कवि कोयल की पुकार पर कुछ भी करने के लिए तैयार है। वह मोहन के व्रत अर्थात मोहनदास करमचंद गांधी जी के व्रत-संकल्प पर अपने प्राणों को भी निछावर करने के लिए तैयार है। कवि चाहता है कोयल को जेल के बाहर जो भी प्राणी मिले उसमें कोयल पराधीनता के विरुद्ध लड़ने की जान फूंक दे।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions