34. किसके अनुसार, सत्ता निर्णय लेने एवं आदेश देने का अधिकार है।
(A) डेविस
(B) एलन
(C) पेटरसन
(D) हेनरी फेयोल
Answers
Answer:
option c is the correct answer that's my opinion
Answer:
(D) हेनरी फेयोल
Explanation:
हेनरी फेयोल 29 जुलाई 1841 – 19 नवम्बर 1925 फ्रांस के खनन इंजीनियर तथा प्रबन्ध- सिद्धान्तकार थे । उन्होने व्यवसाय प्रशासन का सामान्य सिद्धान्त विकसित किया जिसका 20वीं सदी के प्रारम्भ में व्यापक प्रभाव था । फेयोल एवं उनके सहकर्मियों ने इस सिद्धान्त का विकास वैज्ञानिक प्रबन्धन के सिद्धान्त के विकास से स्वतंत्र रूप से एवं लगभग उसी काल में किया । प्रबन्धन के आधुनिक संकल्पना के विकास में सबसे प्रभावी योगदान करने वालों में फेयोल का नाम अग्रणी है ।
किसी औद्योगिक संस्थान की क्रियाओं को इस प्रकार विभक्त किया जा सकता है-
तकनीकी, वाणिज्यिक, वित्तीय सुरक्षा, लेखांकन एवं प्रबंधन ।
उसने यह भी सुझाव दिया कि एक प्रबंधक में यह गुण होने चाहिएः
शारीरिक, नैतिक शिक्षा, ज्ञान, एवं अनुभव ।
#SPJ2