History, asked by vikrantgusain02, 11 months ago

34. औपनिवेशिक भारत में औद्योगिक
विकास की शुरुआत किस के साथ हुई *
पोस्ट और टेलीग्राफ
O रेल
O टेक्सटाइल मिल्स
खनन उद्योग​

Answers

Answered by shishir303
16

सही जवाब है, विकल्प...

(स) टैक्सटाइल मिल्स

Explanation:

औपनिवेशिक काल में भारत में आधुनिक औद्योगिक विकास की शुरुआत टेक्सटाइल मिल्स की स्थापना से हुई थी। भारत में पहली सूती कपड़े की मिल की स्थापना सन 1854 ईस्वी में मुंबई में की गई थी। इस मिल की स्थापना में भारतीय पूंजी और भारतीय प्रबंधन की मुख्य भूमिका थी। उसके बाद भारत में जूट उद्योग का प्रारंभ 1855 में हुआ और कोलकाता के पास हुगली नदी घाटी में जूट मिल की स्थापना हुई। उसके बाद क्रमशः कोयला खनन उद्योग की स्थापना होती गई और पहला खनन उद्योग पश्चिम बंगाल के रानीगंज में 1872 ईस्वी में शुरू हुआ। कालांतर में भारत में कई छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयों जैसे सीमेंट, साबुन, रसायन, जूट, चीनी, कागज व काँट उद्योगों की स्थापना होती चली गई और भारत में औद्योगिक विकास गति पकड़ता गया।

Similar questions