Math, asked by ajaykundu7220, 11 months ago

34. ताजे फल में 62% पानी होता है और मेवा में 24% पानी
होता है। 100 किग्रा ताजे फल से कितनी मेवा प्राप्त की जा
सकती है?
(a)48 किग्रा (b) 45 किग्रा (c)40 किग्रा (d) 50 किग्रा​

Answers

Answered by RvChaudharY50
51

||✪✪ प्रश्न ✪✪||

ताजे फल में 62% पानी होता है और मेवा में 24% पानी

होता है। 100 किग्रा ताजे फल से कितनी मेवा प्राप्त की जा

सकती है?

(a)48 किग्रा (b) 45 किग्रा (c)40 किग्रा (d) 50 किग्रा

|| ✰✰ उतर ✰✰ ||

दिया गया है कि ताजे फल में 62% पानी होता है ll मतलब कि बचा हुआ मेवा होगा ll

→ ताजे फल में मेवा = 100-62=38%

अब , दिया गया है कि मेवा में भी 24% पानी होता है।

अत बचा हुआ मेवा = 100-24=76%

अब हमे बताना है कि 100किग्रा ताजे फल से कितनी मेवा प्राप्त की जा सकती है ? मतलब कि उस 100किग्रा में जो हमे मेवा मिलेगी वह मेवा हमारी जो , मेवा से पानी हटाने के बाद वाली मेवा के बराबर होगी ll

माना हमे x kg मेवा प्राप्त होगी ll

तब ,,

x का 76% = 100 का 38%

→ (76*x) /100 = (38*100)/100

नीचे का 100 एक दूसरे से भाग हो जाएगा ll

→ 76x = 3800

अब दोनों तरफ 76 से भाग देने पर ,,

→ x = 50 किग्रा ll

अत हमें 100किग्रा ताजे फल से 50 किग्रा मेवा प्राप्त होगी ll

Answered by rajsingh24
138

प्रश्न :-

ताजे फल में 62% पानी होता है और मेवा में 24% पानी होता है। 100 किग्रा ताजे फल से कितनी मेवा प्राप्त की जा सकती है?

(a)48 किग्रा

(b) 45 किग्रा

(c)40 किग्रा

(d) 50 किग्रा ✔✔

हल:-

➠ माना की हमें r kg. मेवा प्राप्त होगा |

➠ .°. ताजे फल में मेवा= (100-62)% = 38%

➠ .°. दिया है, मेवा में 24% पानी होता है।

➠ .°. बचा हुआ मेवा = 100 - 24 = 76%

अब,

➠ r का 76% = 100 का 38%

➠ 76 × r /100 = 38×100/100

➠ 76r /100 = 3800/100

➠ .°. 76r = 3800

➠ .°. \large\red{\boxed{r = 50 kg. }}

इसलिए, 100 किग्रा ताजे फल से 50kg मेवा प्राप्त की जा सकती है|

Similar questions