Hindi, asked by josnearabegam123, 5 months ago

(35) चलो अब पढ़ा जाए में प्रयुक्त वाच्य है ?

कर्तृवाच्य

कर्मवाच्य

भाववाचक

कोई नहीं

Answers

Answered by nehatalmehra
0

Answer:

2.......... not sure.........

Answered by pritiguptamumbai2808
8

Answer:

क्रिया के उस रूपान्तर को कर्तृवाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो। सरल शब्दों में, क्रिया के जिस रूप में कर्ता प्रधान हो,जिसमे सकर्मक और अकर्मक दौनों क्रियायें होती है । उसे कर्तृवाच्य कहते हैं।

क्रिया के उस रूपान्तर को कर्मवाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो। सरल शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में कर्म प्रधान हो, जिसमें केवल सकर्मक क्रिया के वाक्य होते है।उसे कर्मवाच्य कहते हैं।

क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहाँ भाववाच्य होता है।

यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।

Similar questions