Math, asked by 0902207, 3 months ago

35 सेमी किनारे के एक घनाकार बॉक्स को चारों ओर से कागज से ढका जाना है पूरे बॉक्स को ढकने के लिए कितने कागज की आवश्यकता होगी

Answers

Answered by abhi178
3

दिया गया है : 35 सेमी किनारे के एक घनाकार बॉक्स को चारों ओर कागज से ढका जाना है।

ज्ञात करना है : पूरे बॉक्स को ढकने के लिए कितने कागज की आवश्यकता होगी ?

हल : पूरे बॉक्स को ढकने के लिये आवश्यक कागज = घन का कुल पृष्टिय क्षेत्रफल = 6 × भुजा²

= 6 × (35 cm)²

= 6 × 1225 cm²

= 7350 cm²

अतः पूरे बॉक्स को ढकने के लिए आवश्यक कागज 7350 वर्गसेमी होगी ।

इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें : आकृति 13.12 में, आप एक लैंपशेड का फ्रेम देख रहे हैं। इसे एक सजावटी कपड़े से ढका जाना है। इस फ्रेम के आधार का व्यास 20 cm...

brainly.in/question/10366513

माप वाले एक सूटकेस को तिरपाल के कपड़े से ढकना है। ऐसे 100 सूटकेसों को ढकने...

brainly.in/question/10766855

Similar questions