Math, asked by maheeanshu3481, 8 months ago

36 /100 को दशमलव रूप में लिखिए और बताइये कि इसका दशमलव प्रसार किस प्रकार का है।

Answers

Answered by ChitranjanMahajan
25

36 / 100 का दशमलव रूप है 0.36, एवं यह सांत दशमलव प्रसार है।

• यदि किसी संख्या को 10 के गुणज से विभाजित किया जाए, तो उस संख्या का दशमलव प्रसार लिखने का सरल उपाय है कि गुणज में जितनी शून्य हो, अंश की बाईं ओर उतनी ही संख्यायों के पूर्व बिंदु लगाया जाए।

• दिया गया भिन्न है, 36 / 100। इसके चर में 2 शून्य हैं, अर्थात्, अंश 36 में हम दो संख्या बाईं ओर जाएंगे एवं 3 के पूर्व एक दशमलव चिन्ह् लगाएंगे। अतएव, 36 / 100 = 0.36 ।

• दशमलव प्रसार दो प्रकार के होते हैं - सांत एवं असांत।

सांत दशमलव प्रसार वह है जिसका शेष है, एवं असांत दशमलव प्रसार वह है जिसका शेष नहीं होता।

• 0.36 दशमलव प्रसार का शेष है, अर्थात्, यह निरंतर जारी नहीं रहता, इसलिए 0.36 सांत दशमलव प्रसार है।

Answered by kc6260358
15

Answer:

36 / 100 का दशमलव रूप है 0.36, एवं यह सांत दशमलव प्रसार है।

Step-by-step explanation:

hope this helps u mark me brainlist like my answer

Similar questions