Hindi, asked by rshivangi230, 7 months ago


36 baccho ke liye hindi diwas par
samvad
please fast
please give a long script and collect 50 points.
please give correct answer
in hindi​

Answers

Answered by tannuvaishu06
0

Answer:

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। देश की राष्‍ट्र भाषा हिंदी के प्रति इस दिन सम्‍मान भाव प्रकट करने के ध्‍येय से कई आयोजन किए जाते हैं। सरकारी व निजी कार्यालयों में इस दिन सारे संवाद हिंदी में किए जाने की कोशिशों के बीच, अभिव्‍यक्ति के तमाम मंचों पर गद्य एवं पद्य में हिंदी की बातें की जाती हैं। लेकिन आपके मन में सवाल उठता होगा कि हिंदी तो एक भाषा है। इसका कोई एक दिन कैसे हो सकता है। क्‍या इस दिन के पहले हिंदी का अस्तित्‍व नहीं था। ऐसे ही सारे सवालों एवं जिज्ञासाओं का हम यहां समाधान करने जा रहे हैं। जानिये हिंदी दिवस का अर्थ, इसका इतिहास, महत्‍व एवं इस दिन होने वाले आयोजनों के बारे में सब कुछ।

Explanation:

plss mark as brainlist ❤

Answered by keshav2150
4

जवाब-

भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। तब से, हिंदी भाषा को सम्मान देने हेतु हिंदी दिवस मनाया जाता है। यहाँ हमने छात्रों के लिए हिंदी दिवस पर निबंध उपलब्ध कराए है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी हिंदी दिवस पर निबंध का चयन कर सकते हैं

हिंदी दिवस के दिन हिंदी भाषा के महत्व पर जोर दिया जाता है जो देश में अपना महत्व खोते जा रही है। हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाने के लिए हिंदी दिवस समारोह आयोजित किए जाते हैं जिनमें भाषण, निबंध लेखन, कविता-पाठ, गीत गायन, नृत्य, छात्रों द्वारा नारे आदि गतिविधियां शामिल हैं।

अगर आपको हिंदी दिवस पर भाषण चाहिए तो नीचे वाले आर्टिकल में जाएं। इस आर्टिकल में हमने छात्रों और शिक्षकों के लिए हिंदी दिवस स्पीच इन हिंदी उपलब्ध किए हैं जिन्हें आप हिंदी दिवस के अवसर पर बोलकर हिंदी भाषा का सम्मान कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम हिंदी दिवस निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हिंदी दिवस पर आसान निबंध लेकर आए हैं। यहां से, छात्र अपनी पसंद और जरूरत के अनुकूल हिंदी दिवस निबंध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट - गूगल से कॉपी किया गया

स्रोत - गूगल

|  ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄l

I धन्यवाद अगर आपको मेरा l

I जवाब पसंद आया हो या l

I   इसे   brainliest l

I  दिया गया हो l l

|________ __l

(\__/) ||  ll (\__/)

(•ㅅ•) ||  ll (•ㅅ•)

/   づ  ⊂ \

{उद्देश्य -70 अनुयायियों और 1500 धन्यवाद}

Similar questions