36. कड़ाके की ठण्ड पड़ने से झीलों की ऊपरी
सतह जम जाती है लेकिन उसके अधोभाग
पर जल द्रव अवस्था में बना रहता है।
उसका क्या कारण है?
Answers
Answer:
ठंड के मौसम में ठंडे क्षेत्रों में तापमान गिर जाता है, जिसकी वजह से झीलों की ऊपरी सतह ठंडी दिखाई देती है। जब तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, झीलों की ऊपरी सतह का पानी भारी हो जाता है भारी होने के कारण पानी नीचे की ओर बैठने लगता है और नीचे का पानी ऊपर की ओर आने लगता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक पूरे पानी का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नही पहुंचता है ठंड बढ़ने की वजह से पूरी सतह के पानी का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है, जिसकी वजह से पानी का घनत्व कम होने लगता है, और इस पानी का नीचे जाना बंद हो जाता है। लगातार ठंड बढ़ने के कारण वह वक्त भी आता है जब पानी का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस हो जाता है । ऐसा होने पर झीलों की ऊपरी सतह बर्फ में बदल जाती है। जबकि नीचे का पानी 4 डिग्री सेल्सियस होने की वजह से तरल अवस्था में ही रहता है