Hindi, asked by ajaykeshri325, 10 months ago

36. मुँह काला होना --कलंक लगना​

Answers

Answered by ashish564181
2

Answer:

मुंह काला होना एक मुहावरा है जिसका अर्थ कलंक लगना है इसका वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है:-

  1. मोहन ने अपने पिताजी का इस काम से मुंह काला कर दिया था.
  2. मैं ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारे किसी भी संबंधी का मुंह काला हो.
Answered by jayathakur3939
1

मुहावरा :- मुँह काला होना  

अर्थ :- कलंक लगना​

वाक्य :- राम चोरी करते हुए पकड़ा गया ,उसने अपनी इस हरकत से अपने पूरे ख़ानदान का  मुँह ही काला कर दीया |

मुहावरे की परिभाषा :-

ऐसे वाक्यांश , जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराए , मुहावरा कहलाता है। दूसरे शब्दों में मुहावरा भाषा विशेष में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है।इसी परिभाषा से मुहावरे के विषय में निम्नलिखित बातें सामने आती हैं-मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं।

Similar questions