36. 'उजड़ा गाँव' अंग्रेजी के सुप्रसिद्ध लेखक ....
की कविता है।
Answers
Answer:
गोल्ड स्मिथ
Explanation:
'उजड़ा गाँव' अंग्रेजी के सुप्रसिद्ध लेखक .... की कविता है?
उजड़ा गाँव कविता अंग्रेजी के सुप्रसिद्ध लेखक गोल्ड स्मिथ की कविता है।
उजड़ा गाँव कविता की रचना गोल्ड स्मिथ ने 1770 ईस्वी में की थी। यह एक सामाजिक कविता है, जिसमें उन्होंने ग्रामीण आबादी कमी और धन के पीछे भागने की होड़ की निंदा की है। कविता में एक गांव का पतन और उसके कई निवासियों का अमेरिका में प्रवास का वर्णन किया गया है। कविता में गोल्ड स्मिथ ने अमेरिका में निरंतर कम होती जा रही ग्रामीण आबादी तथा शहरों में होने वाले नैतिक भ्रष्टाचार, उपभोक्तावाद, लालच, धन के पीछे भागने ऐसे प्रसंगों का उठाया है। गोल्ड स्मिथ आयरलैंड के एक प्रसिद्ध कवि थे। जिन्होंने ये कविता अपने दोस्त सर जोशुआ रेनाल्ड्स को समपर्तित किया।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/54065381
एक बने हम, नेक बने हम कविता का भावार्थ।
https://brainly.in/question/51281569
उषा कविता का मूल भाव क्या है?