History, asked by govindpatidar78283, 8 months ago

37. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से निम्न में से
कौन सी एक नदी का उद्गम नहीं होता है'
01. ताप्ती नदी
2. वर्धा नदी
3. छोटी तवा नदी
04.
4. शक्कर नही​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

4. शक्कर नदी

स्पष्टीकरण:

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से शक्कर नदी का उद्गम नहीं होता।

उपरोक्त दिए गए विकल्पों में से केवल शक्कर नदी ऐसी नदी है जिसका उद्गम स्थल मध्य प्रदेश का बैतूल जिला नहीं है। शक्कर नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील के उत्तर में है। वहाँ से यह निकलकर सतपुड़ा कोयला क्षेत्र में बहते हुए नर्मदा नदी में मिल जाती है।

ताप्ती नदी मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की प्रमुख नदी है और ताप्ती नदी का उद्गम इसी जिले से होता है।

छोटी तवा नदी हुई बैतूल जिले की एक छोटी सी नदी है जो आवना और सुक्ता नदियों के मिलन से बनी है, इसका उद्गम स्थल भी बैतूल जिला ही है।

वर्धा नदी का उद्गम स्थल थी बैतूल जिला है, यह बैतूल जिले की मुलताई तहसील के वर्धन शिखर से निकलती है। मध्य प्रदेश से निकलकर यह महाराष्ट्र में प्रवेश कर जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions