Hindi, asked by meghalsingh809, 5 months ago

37) निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही वाक्य होगा...

(B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।

ये एक व्याकरण संरचना और अर्थ की दृष्टि से सही वाक्य है।

‘सर्वत्र’ का अर्थ है, चारों तरफ यानि वाक्य का अर्थ है कि ‘इस पर्वतीय क्षेत्र में चारों तरफ शांति है।’

‘सर्वस्व’ का अर्थ होता है, ‘सब कुछ’ जो ‘शांति’ के शब्द सार्थक अर्थ नही बनाता।

‘सर्वविदित’ का अर्थ होता है, ‘जो सबको मालुम हो’ यानि ये भी ‘शांति’ शब्द के साथ सार्थक अर्थ नही बनाता।

‘सर्वहारा’ का अर्थ होता है, ‘सब कुछ हरने वाला’ यानि ये शब्द भी ‘शांति’ शब्द के साथ भी सार्थक अर्थ नही बनाता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions