Hindi, asked by nksingh00n, 3 months ago

38 'मनुस्मृति में जल को क्या कहा गया है?
(A) नार
(BI नारायण
(C) हिरण्यगर्भ
(D) वैवत​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(A) नार

व्याख्या:

मनुस्मृति में जल को नार कहा गया है। नार जल का एक पर्यायवाची भी है।

मनुस्मृति हिंदुओं का एक प्राचीन ग्रंथ है, जिसमें शूद्रों, स्त्रियों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के बारे में कुछ ऐसी अपमानजनक बातें लिखी गई हैं, जो आज के समय के संदर्भ में सही नहीं बैठती है इसके लिए मनुस्मृति पर हमेशा विवाद रहा है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shailajavyas
2

Answer: 'मनुस्मृति में जल को नार कहा गया है |  भगवान् विष्णु को सनातन धर्म में  नारायण इसीलिये कहा गया है क्योंकि वे (नार ) जल में निवास (अयन ) करते हैं | वैसे जल के अन्य पर्यायवाची शब्द भी देखे जा सकते हैं , जो इस प्रकार है --- पानी , सलिल , वारि , नीर , तोय ,अम्बु  वगैरह

अस्तु उत्तर  (A)

Similar questions