Social Sciences, asked by mdahsanma678, 6 months ago

38.
निम्न में से कौन गैर-आर्थिक आधारभूत संरचना है ?
.​

Answers

Answered by ElegantAjad
0

इनमें से कई 1997 के एशियाई आर्थिक संकट की चपेट में आ गए थे । देशों , क्षेत्रों या व्यक्तिओं की आर्थिक समृद्धि के वृद्धि को आर्थिक विकास कहते हैं । नीति निर्माण की दृष्टि से आर्थिक विकास उन सभी प्रयत्नों को कहते हैं जिनका लक्ष्य किसी जन - समुदाय की आर्थिक स्थिति व जीवन - स्तर के सुधार के लिये अपनाये जाते हैं ।

वर्तमान युग की सबसे महत्वपूर्ण समस्या ' आर्थिक विकास ' की समस्या है । आर्थिक स्वतन्त्रता के बिना राजनैतिक स्वतन्त्रता का कोई महत्व ( उपयोग ) नहीं है । विकास और उससे जुड़े हुए tha के इस महत्व के कारण ही अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विकास अर्थशास्त्र नामक एक अलग विषय का ही उदय हो गया । किन्तु पिछले कुछ वर्षों से विकास - अर्थशास्त्र के एक स्वतंत्र विषय के रूप में अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न - सा उभरता दिखाई दे रहा है ।

कई अर्थशास्त्री हैं जो " विकास - अर्थशास्त्र " नामक अलग विषय की आवश्यकता से ही इनकार करने लगे हैं , इनमें प्रमुख हैं- स्लट्ज , हैबरलर , बार , लिटिल , वाल्टर्स आदि । अर्थशास्त्रियों का एक वर्ग " विकास - अर्थशास्त्र " को ही समाप्त कर देने की मांग करने लगा है।

कुछ अर्थशास्त्रियों ने ' आर्थिक विकास ' ( इकनॉमिक डेवलपमेन्ट ) , ' आर्थिक प्रगति ' ( इकनॉमिक ग्रोथ ) और दीर्घकालीन परिवर्तन ( सेक्युलर डेवलपमेन्ट ) की अलग - अलग परिभाषाएँ की हैं । किन्तु मायर और बोल्डविन ने इन तीनों श्ब्द - समूहों का एक ही अर्थ में प्रयोग किया है तथा अलग - अलग अर्थ निकालने को ' बाल की खाल निकालना ' कहा है उनके अनुसार आर्थिक विकास एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी अर्थव्यवस्था की वास्तविक राष्ट्रीय आय में दीर्घकालिक वृद्धि होती है l

धन्यवाद

Similar questions