History, asked by dm7567962, 7 months ago

38. यूरोप में चौदहवीं शताब्दी में, किस महामारी ने जनसंख्या को प्रभावित किया? *​

Answers

Answered by vmshah
1

Answer:

जर्मन वैज्ञानिकों के मुताबिक प्लेग के लिए एशिया या अफ्रीका पर इल्जाम लगाना शायद ठीक नहीं. वैज्ञानिकों को यूरोप में मिले 14वीं से 17वीं शताब्दी के बीच के कंकालों में प्लेग के परजीवी के संकेत मिले हैं.

प्लेग ने बीते सालों में कई चरणों में यूरोप समेत कई देशों में लाखों की जान ली है. वैज्ञानिकों का दावा है कि प्लेग का परजीवी यूरोप में पहले से मौजूद हो सकता है. साइंस की प्लोस वन पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों को हाल में मिले कंकालों में बैक्टीरियल जींस मिले हैं जो सैकड़ों साल पहले इस परजीवी के यूरोप में होने के संकेत देते हैं.

यह दर्शाता है कि प्लेग का दूसरे महाद्वीपों से आना जरूरी नहीं है, जैसा माना जाता रहा है. इसका मतलब है कि बैक्टीरियम येरसीनिया पेस्टीस यूरोप में पहले ही मौजूद था. शायद खून चूसने वाले जूं जैसे जीवों में. प्लेग के कारण मुख्य रूप से अफ्रीका में बड़ी संख्या में लोग जान गंवाते रहे हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक 2013 में प्लेग के 800 मामले सामने आए जिनमें 126 की मौत हो गई. जर्मन शहर म्यूनिख में सेना के माइक्योबायोलॉजी इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक होल्गर शोल्स के मुताबिक, "कंकालों के दांतों की मज्जा में हमें ऐसे परजीवी के डीएनए के लक्षण मिले हैं जिससे प्लेग हो सकता था और उसकी मॉलीक्यूलर फिंगरप्रिंटिंग हुई." वैज्ञानिकों को ये कंकाल म्यूनिख और ब्रांडेनबुर्ग में मिले. उनका कहना है कि दोनों ही जगह से मिले कंकालों में यह पाया गया

Similar questions