Hindi, asked by kimtaehee14, 1 month ago

39. निमंत्रण-पत्र में गोधूलि बेला में आने के आग्रह को लेखक ने कविता की विडंबना क्यों कहा है?
o
A. गोधूलि का शहरों में कोई काम नहीं
o
B. गोधूलि एक विशेष समय को कहा जाता है
C. गोधूलि एक साहित्यिक शब्द है
D. जहाँ गो' वहीं धूलि इसलिए गोधूलि केवल गाँव की ही संपत्ति है

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ जहाँ गो' वहीं धूलि इसलिए गोधूलि केवल गाँव की ही संपत्ति है

✎... राम विलास शर्मा के द्वारा रचित पाठ ‘धूल’ पाठ में लेखक ने कहा है कि गोधूलि ग्रामीण परिवेश का अभिन्न अंग है। गोधूलि की धूल केवल गाँवों के बांटे (हिस्से) ही पड़ती है। ये शहरों के हिस्से नही   पड़ती। गोधूलि गाँव की सम्पत्ति है, और ग्रामीण जीवन की पहचान ही धूल-मिट्टी-गोधूलि से होती है। शहर का चमक-दमक वाला जीवन इस धूल-मिट्टी के महत्व को नही समझ सकता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

गोधूलि बेला में कुंइयों पर मेला-सा क्यों लग जाता है ?

https://brainly.in/question/15677706

रामबिलास शर्मा ने किन व्यक्तियों का जीवन व्यर्थ माना है?

https://brainly.in/question/42349815

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions