Hindi, asked by devendrachoudhury010, 2 months ago

3x5
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखो-
(1) 'बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाइटी' में सालिम अली ने क्या-क्या सीखा?​

Answers

Answered by aish9977
0

Answer:

बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाइटी' में सालिम अली ने पक्षियों के शरीरों में भूसा भरकर रखे गये तरह-तरह के पक्षियों को देखा। वह अचम्भे में रह गया। श्री मिलार्ड ने किसी भी भारतीय वयस्क को इतने उत्साह से भरा नहीं देखा जो पक्षियों के बारे में जानना चाहता हो।उसने सीखना शुरू कर दिया कि पक्षियों को किस तरह पहचाना जाता है। साथ ही उसने यह भी सीख लिया कि मरे हुए पक्षी के शरीर में भूसा भरकर किस तरह सुरक्षित रखा जा सकता है।

Similar questions