4.
1 'जो तनिक हवा से बाग हिली, लेकर सवार उड़ जाता था।'- इस पंक्ति का अर्थ लिखिए।
पगारणा
Answers
Answer:
jab halka sa hawa bahata hai to baag hil jata hai aur sawari lekar aur jata hai
'जो तनिक हवा से बाग हिली, लेकर सवार उड़ जाता था।'- इस पंक्ति का अर्थ लिखिए।
जो तनिक हवा से बाग हिली, लेकर सवार उड़ जाता था।'
अर्थ : 'चेतक की वीरता' नामक कविता जोकि श्याम नारायण पांडे ने लिखी है। उस कविता की इन पंक्तियों का अर्थ यह है कि चेतक नाम का घोड़ा इतना चुस्त-दुरस्त और फुर्तीला था कि वह हवा के हिलने से पहले ही क्षण भर में अपने ऊपर बैठे सवार को लेकर निकल पड़ता था यानी हवा जरा सी हिली नहीं कि वह चेतक से पहले ही अपने सवार को तेज गति से लेकर निकल पड़ता था। चेतक इतना अधिक तेज और फुर्तीला था।
#SPJ2
Learn more:
भला गिर गया, गिरा निषंग,
हय तापों से खान गया दंग,
बैरी समाज रह गया दंग,
घोड़े का ऐसा देख रंग।
https://brainly.in/question/47575686
3. भाव स्पष्ट करो
1.वह दौड़ रहा अरि-मस्तक पर,
या आसमान पर घोड़ा था।
2. कौशल दिखलाया चालों में,
उड़ गया भयानक भालों में ।
3. विकराल वज्रमय बादल-सा,
अरि को सेना पर चहर गया।
https://brainly.in/question/47581539