Hindi, asked by bdpathak928, 10 months ago

4) (1) दिए गए गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये ।
दारा ने उत्तर दिया, "मैं इसी को पहनकर भेड़े चराया करता था। मैं इसे इसलिए
साथ रखता हूँ कि यह मुझे याद दिलाता रहे कि मैं एक गरीब चरवाहा था और
मेरे मन में कभी घमंड पैदा न हो। यही मेरा असल धन है।" दरबार में सन्नाटा
छा गया था। दरबारियों के सिर शर्म से झुके हुए
थे।
(क) दारा भे कब चराया करता था?
(ख) दारा उस पुराने कपड़े को अपने साथ क्यों रखा करता था?
(ग) दारा का असल धन क्या था?
(घ) दरबारियों के सिर शर्म से क्यों झुके थे?
(ङ) गद्यांश से आपको क्या शिक्षा मिलती है?
pls tell​

Answers

Answered by Gautam308
1
1)जब वह एक ग़रीब चरवाहा था ।
2)दारा ने उस कपड़े को अपने साथ इसलिए रखा था जिससे उसे याद रहे कि कभी वह एक ग़रीब चरवाहा था और उसके मन में घमंड ना पैदा हो ।
3)दारा का असल धन वह पुराना कपड़ा था जो उसे यह याद दिलाता था की वह एक ग़रीब चरवाहा था ।
4)दरबारी बहुत घमंडी थे पर जब उन्होंने अपने राजा के मुख से ऐसे शब्द सुने तो उनके सर शर्म से झुक गए ।
5)ग़द्यांश से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए ।



Hope it helps




Please mark this answer as brainliest
Answered by sakshamkatharia2007
1

Answer:

1)जब वह एक ग़रीब चरवाहा था ।

2)दारा ने उस कपड़े को अपने साथ इसलिए रखा था जिससे उसे याद रहे कि कभी वह एक ग़रीब चरवाहा था और उसके मन में घमंड ना पैदा हो ।

3)दारा का असल धन वह पुराना कपड़ा था जो उसे यह याद दिलाता था की वह एक ग़रीब चरवाहा था ।

4)दरबारी बहुत घमंडी थे पर जब उन्होंने अपने राजा के मुख से ऐसे शब्द सुने तो उनके सर शर्म से झुक गए ।

5)ग़द्यांश से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए ।

Hope it helps

Please mark this answer as brainliest

Similar questions