Hindi, asked by ns9932974, 1 day ago

4 110वी (8) विषय-हिंदी 2) निम्नलिखित गद्यांश पढकर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर केवल एक-एक वाक्य में हो। प्रेम एक ऐसी अलौकिक शक्ति है, जिससे मनुष्य को अनंत लाभ होते हैं, प्रेम से मानसिक विकार दूर होते हैं, विचारों में कोमलता आती है, सदगुणों की सृष्टि होती है, दुखों का नाश और सुखों की वृद्धि होती है और यहाँ तक कि मनुष्य की आयु भी बढ़ती है। प्रेम ही मनुष्य को साहसी, धीर और सहनशील बनाता है। माता अपने बच्चों के लिए अनंत कष्ट सहती है और स्वयं सब प्रकार के दुख भोगकर उसे सुख देती है । माताओं को बहुधा ऐसी अवस्था में रहना पड़ता है, जिसमें यदि प्रेम का सहारा न हो, तो वे बहुत शीघ्र बीमार हो जाएँ, पर यह प्रेम उन्हें रोगी होने से बचाता है । उलटे शुद्ध प्रेम उन्हें बलिष्ठ और सुंदर बनाता है । बिना प्रेम के बच्छी सुख-सामग्री हमें तनिक भी प्रसन्न नही कर सकती, पर प्रेम की सहायता से हम बिना किसी सुख-सामग्री के भी परम सुखी हो सकते हैं। अंतः प्रत्येक मनुष्य को अपना स्वभाव मिलनसार और प्रेमपूर्ण बनाना चाहिए। ।​

Answers

Answered by kushwahkajal579
1

Answer:

1.Prem kaisi shakti hai?

2.prem manushya ko kya banata hai?

3.prem se konse vikar dur hote hai

Answered by 471460
0

Explanation:

1 prem kaise shakti hai

2 prem Manushya ko kya banata hai

3 prem se kinsey Vikar during hota hai

Similar questions